लगातार 3 हार झेल चुकी MI में शामिल हुआ दुनिया का नबंर 1 T20 बलेबाज 

हार की हैट्रिक लगाने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वापसी की तारीख सामने आ गई है। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने फिट घोषित कर दिया है और वह जल्द ही इस सीजन अपना पहला मैच खेलते दिखेंगे। सूर्या ने एनसीए में लगभग हर तरह के फिटनेस टेस्ट को पास किया। उनकी वापसी से मुंबई की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी, जो अब तक एक मैच (सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ) को छोड़कर किसी मैच में नहीं चल पाई है। 

उल्लेखनीय है की भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार पिछले साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनकी कई सर्जरी हुई थीं। इनमें एक ग्रेड दो के टखने की चोट के लिए और दूसरी स्पोर्ट्स हर्निया के लिए। बुधवार को बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से आई ख़बरों के मुताबिक़, ‘सूर्या ने एक नियमित टेस्ट को छोड़कर बाकी सभी टेस्ट पास कर लिए हैं, जो एनसीए से आरटीपी (रिटर्न टू प्ले) सर्टिफिकेट पाने के लिए अनिवार्य हैं। गुरुवार को एक और टेस्ट होना बाकी है, जिसके बाद स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।’

संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सूर्या का खेलना तय है ?

सूर्या की टीम में वापसी को लेकर उनका हर एक फैन्स उत्सुक है, वही उनके रिहेव और इलाज के बाद उनकी मैदान की वापसी  को लेकर टीम सूत्रों का मानना है की ‘वह आराम से बल्लेबाजी कर रहा  हैं और सभी सिमुलेशन कर चुके हैं।’ गुरूवार को अंतिम परिक्षण के बाद इस बाद के पुरे आसार बनते है की MI के अगले मैच में हम सूर्या को खेलते देखे। ज्ञात हो मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला आगामी 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है, यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद मुंबई का अगला मुकाबला 11 अप्रैल को बेंगलुरु के खिलाफ होगा।    

मुंबई की बल्लेबाजी होगी मजबूत, बढ़ेगी लाइनअप में गहराई

MI और सूर्या कनेक्शन की अगर बात की जाए यह धाकड़ बल्लेबाज पिछले चार से पांच सीजन में एमआई के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी रहा है और इस सीजन में अपने पहले तीन मैच हारने वाली मुंबई टीम को प्लेइंग इलेवन में उनकी कमी महसूस हुई है। उनके स्थान पर आए पंजाब के खिलाड़ी नमन धीर अभी तक लय में नहीं दिखे हैं और कप्तान हार्दिक पंड्या को हार से उबरने के लिए ‘मिस्टर 360 डिग्री’ की जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!