धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के मध्य जारी टेस्ट सीरीज के अंतिम और पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र में कल के नाबाद भारतीय बलेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 264/1रनों पर पहुंचा दिया।
भारत को लंच तक इंग्लैंड के स्कोर 218 पर 46 रनों की बढ़त हासिल हो गई है। अब टीम इंडिया की नज़र बड़ी बढ़त पर है। लचं तक रोहित 102* और शुभमन 101* पर बल्लेबाजी कर रहे है।
रोहित और शुभमन की सुपरहिट पारी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आज सुबह के सत्र में संभलकर खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया, और फिर एक बार निगाहे जम जाने के बाद इंग्लिश गेंदबाजो की जमकर खबर ली। पहले भारतीय कप्तान रोहित ने 154 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, इसके बाद शुभमन गिल ने चौका जड़ते हुए मात्र 137 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
बतौर ओपनर रोहित का 9वां शतक
भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ते ही एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया, रोहित का बतौर ओपनर यह 9वां शतक है, बतौर ओपनर शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित अब सबसे अव्वल नम्बर पर आ गए है।