हरदा। सिराली – मसनगांव मार्ग पर ग्राम रोलगांव में माचक नदी पर स्थित पुल क्षतिग्रस्त होने से प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टी से उक्त पुल से आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। तहसीलदार विरेन्द्र उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षतिग्रस्त पुल आवागमन हेतु सुरक्षित नहीं है अत: उक्त मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रीगण वैल्पिक मार्ग के रूप में व्हाया रोलगांव, डगावा शंकर, घोंघडा होकर सिराली मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।