हरदा। रोटरी क्लब हरदा इकाई के सदस्यों के द्वारा गुरूवार को हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के पीड़ित परिवारों को शेल्टर किट वितरित किए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संकल्प जैन ने जानकारी देते हुए बताया की, रोटरी क्लब जो की एक अंतरार्ष्ट्रीय मानव सेवा संस्था है, जिसका घोषित मानवाधिकार उद्देश्य मानवीय सेवाएं प्रदान करना है के संज्ञान में हरदा में घटित इस दुःखद घटना की जानकारी आई, संस्था ने घटना में पीड़ित परिवारों की मदद और राहत कार्य में सहयोग करने हेतु लगभग 49 शेल्टर किट ट्रेन के माध्यम से कोलकाता से हरदा भिजवाएं है।
जैन ने बताया की उक्त शेल्टर किट को गुरूवार को स्थानीय आईटीआई परिसर में पीड़ितों के लिए बनाए गए अस्थायी शिविर में जाकर 49 पीड़ित परिवारों को वितरित किए गए , उन्होंने बताया की वितरित की गई प्रत्येक शेल्टर किट में पीड़ितों के लिए तिरपाल, कपड़े, 1 माह के लिए राशन सामग्री, घरेलु उपयोग की वस्तुएं जैसे गैस स्टोव, बर्तन आदि उपलब्ध कराए गए है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संकल्प जैन के साथ सचिव सुकून जैन, सदस्य श्रीकांत तिवारी, भावेश अग्रवाल, डॉ. बद्री गुर्जर, प्रशांत बाफना, अनुराग करोलिया, राहुल अग्रवाल, जयेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।