रिलीज से पहले विवादों में ‘महाराज’; उठी बैन करने की मांग, क्या बोले जगद्गुरु शंकराचार्य .. देखे VIDEO

सौरभ शाह के द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘महाराज’ पर आधारित फिल्म और इसके नाम को लेकर काफी दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में विवाद की स्थिति बन रही थी। खासकर वल्लभ संप्रदाय को मानने वाले लोगो का खासा विरोध इस फिल्म को लेकर रहा हैं। बढ़ते विवाद के बीच इस फिल्म की निर्माता यशराज फिल्म्स ने फिल्म की रिलीज डेट को अनिश्चित समय के लिए आगे बढ़ा दिया हैं।

फिल्म ‘महाराज’ के प्रेस शोज बीते दिन यशराज फिल्म्स स्टूडियोज में बने थियेटर में हुए थे और मुंबई के तमाम फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को देखा भी था। हालांकि फिल्म के रिव्यू लिखने पर शुक्रवार की दोपहर साढ़े बारह बजे तक की रोक थी, लेकिन अब इन रिव्यू का प्रकाशन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में पूछने पर यशराज फिल्म्स की प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म ‘महाराज’ 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगी। 

उल्लेखनीय हैं की इस फिल्म को बनाने वाली कंपनी यशराज फिल्म्स और फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे जुनैद खान के पिता आमिर खान ने इस फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया। फिल्म में जुनैद खान ने एक वैष्णव करसन दास का किरदार निभाया है जो इलाके के सबसे बड़े मठ के महाराज को उनकी करतूतों के चलते अदालत में घसीट लेता है।

जानकारी के मुताबिक़ उक्त फिल्म लगभग वर्ष 1862 की घटना पर आधारित एक पीरियड फिल्म है, जो की पूर्व में कानून की पढ़ाई के दौरान पाठ्यक्रम में सम्मिलित ‘महाराज लिबेल केस’ पर आधारित है। उल्लेखनीय हैं की ‘महाराज लिबेल केस’ कानूनी पाठ्यक्रम में लंबे समय तक रहा है, तथा कई वरिष्ठ कानूनविदो ने इसको पढ़ा हैं।

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘महाराज’ आमिर खान के बेटे जुनैद की हैं डेब्यू फिल्म।

आमिर खान के बेटे जुनैद खान नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज से बतौर एक्टर डेब्यू करने वाले हैं। महाराज से आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्मी पारी शुरू होगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है जबकि निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। सिद्धार्थ इससे पहले यशराज के लिए हिचकी का निर्देशन कर चुके हैं जिसमें रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाया था। फ़िल्म ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में चले एक मुकदमे की सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म में जुनैद पत्रकार के किरदार में हैं, जबकि जयदीप आध्यात्मिक गुरु बने हैं। कहानी इन दोनों किरदारों के बीच कानूनी और सामाजिक लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में जुनैद के सामने फिल्म में जयदीप अहलावत नेगेटिव रोल में हैं। 

जगद्गुरु शंकराचार्य ने भी जताया विरोध ; सोशल मीडिया पर उठी महाराज को रिलीज से पहले बैन करने की मांग

सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म ‘महाराज’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज से पहले ही बैन करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के द्वारा फिल्म ‘महाराज’ को लेकर दिए गए बयान के बाद फिल्म को लेकर चल रहे विवाद को और हवा मिल गई है, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने फिल्म को हिन्दू संस्कृति और सनातन धर्मं और इसके गुरुओं के विरुद्ध बताते हुए, फिल्म को धार्मिक आस्था के खिलाफ कुचक्र बताया हैं।

रिलीज से एक दिन पहले ही ‘महाराज’ को लेकर एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभिन्न हिन्दू संगठनो और बजरंग दल ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि फिल्म में साधुओं की नकारात्मक छवि दिखाई गयी है। उन्होंने यशराज से फिल्म की स्क्रीनिंग रखने की भी गुजारिश की थी, लेकिन मेकर्स की तरफ से इस पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। तो बढ़ते विवाद को देखते हुए यशराज ने ‘महाराज’ का टीजर और ट्रेलर रिलीज नही करते हुए सीधे 14 जून को फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का निर्णय लिया था। जिसे आज रिलीज के दिन आगे बढाते हुए अनिश्चित काल के टाल दिया गया।

क्या मानना है लोगो का इस फिल्म को लेकर .. देखे सोशल मीडिया पर रिएक्शन  

‘महाराज’ फ़िल्म के निर्माता यशराज फिल्मस की और से किसी प्रकार का रिस्पांस नही मिलने के बाद बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू दलों के द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर भी फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड शुरू कर दिया हैं।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “समझ नहीं आता फिल्मों में धर्म को क्यों लाया जाता है, कुछ समय पहले फूड पर बनी फिल्म में और अब ‘महाराज’ में साधुओं की इंसल्ट करना, ये कब तक चलता रहेगा।

महाराज फ़िल्म को लेकर उपजे विवाद पर एक अन्य  यूजर ने लिखा की, “आमिर खान अपने बेटे को हिन्दुओं पर आधारित एक फिल्म से लॉन्च कर रहे हैं, लेकिन उसमें साधुओं और वल्लभ सम्प्रदाय की ब्रिटिश हुकूमत की आड़ में गलत छवि दिखा रहे हैं।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘महाराज’ को लेकर शुरू हुआ ये विवाद इतनी जल्दी थमेगा इसके आसार कम ही लग रहे हैं, क्योंकि भारत में सोशल  मीडिया प्लेटफ़ार्मों पर फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!