हरदा । आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती धनतेरस के अवसर पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया जाता है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को हरदा के महात्मा गांधी शासकीय विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘‘आयुर्वेद विषय पर दिनचर्या, स्वास्थ्य, औषधीय पौधों के उपयोग’’ के विषय में व्याख्यान दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा एवं प्रधान अध्यापिका श्रीमती गीता राठौर द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान धन्वंतरि को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये। विद्यालय के छात्र आयुष कोगे, राजकुमार आंजने, पूजा पंवार, गरिमा सावनेर आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किये। इस अवसर पर सेल्फी पाइंट भी बनाया गया एवं छात्र/छात्राओ द्वारा सेल्फी भी ली गई। कार्यक्रम में डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ. मीनाक्षी पाटीदार, सहित शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।