जयपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। जैसे की उम्मीद जताई जा रही थी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा में जाने वाली है, बुधवार सुबह श्रीमती गांधी नई दिल्ली से जयपुर रवाना हो गई हैं। वे जयपुर में नामांकन दाखिल करेंगी। इस अवसर पर राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और मल्लिकार्जुन खरगे उनके साथ रहेंगे।
ज्ञात हो की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राज्यसभा कार्यकाल पूर्ण होने की वजह से राजस्थान की सीट रिक्त हुई है, जिससे सोनिया गांधी नामांकन दाखिल करेंगी। सोनिया इससे पहले उत्तर प्रदेश में रायबरेली की लोकसभा सीट से निर्वाचित होती रही हैं। वह इंदिरा गांधी के बाद राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी।