IPL POINTS TABLE 2024 सीएसके टॉप पर, नहीं खुला दिल्ली – मुंबई का खाता; मुंबई के हाल बुरे, कप्तान हार्दिक की मनमानी, दो धडों में बंटा खेमा
गुरूवार को IPL 2024 आईपीएल की दो प्रमुख टीमो दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी शिकस्त मिली है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने दिल्ली को चार विकेट हराया था। राजस्थान ने लगातार दूसरी जीत के साथ अपने नेट रनरेट में सुधार कर लिया है। फिलहाल राजस्थान की टीम चार अंक और 0.800 के नेट रनरेट के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स आठवें पायदान पर है। टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 9 मुकाबलों के बाद सिर्फ दिल्ली और मुंबई दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें अब तक इस टूर्नामेंट में कोई जीत नहीं मिली है।
गुरुवार को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में संजू सैमसन की टीम ने रियान पराग की तूफानी पारी के बदौलत मेहमानों को 12 रन से हरा दिया। राजस्थान ने 20 ओवर में रियान के 45 गेंदों में बनाए 84 रनों की सहायता से पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर सिर्फ 173 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी शिकस्त मिली है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने दिल्ली को चार विकेट हराया था। राजस्थान ने लगातार दूसरी जीत के साथ अपने नेट रनरेट में सुधार कर लिया है। चार अंक और 0.800 के नेट रनरेट के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स आठवें पायदान पर है। दिल्ली और मुंबई दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें अब तक इस टूर्नामेंट में कोई जीत नहीं मिली है।
संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V
IPL POINTS TABLE 2024 सीएसके टॉप पर, नहीं खुला दिल्ली – मुंबई का खाता
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL 2024 में अब तक खेले गए 9 मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल पर सीएसके CSK का कब्जा बरक़रार है, धोनी की सरपरस्ती में टीम के नए कप्तान ऋतुराज और उनकी टीम ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में विरोधियों को पटकनी देते हुए शानदार रन रेट के साथ अंक तालिका में अव्वल नंबर पर कब्जा बनाए रखा है, वही राजस्थान ने भी अपने विरोधियों को चौकाते हुए अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर दुसरे नंबर पर दावां ठोक रखा है।
देखिए गुरूवार तक खेले गए मुकाबलों के बाद कैसा है IPL POINTS TABLE 2024

मुंबई के हाल बुरे, कप्तान हार्दिक की मनमानी, दो धडों में बंटा खेमा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी मुंबई के कप्तान हार्दिक मुंबई की तकलीफों में इजाफा करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे है, पहले मुकाबले में उनकी टीम के सीनियर साथी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान और भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma के साथ उनका शर्मनाक व्यवहार सुर्ख़ियों में रहा तो, अब दुसरे मैच के बाद हार्दिक ने एक बार फिर मुंबई के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में बालिंग कोच लसिथ मलिंगा Lasith Malinga के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें अपमानित किया।
टीम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक की मनमानी पर टीम पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है, टीम के कई खिलाड़ी अलग अलग धडो में बंट गए है, टीम के कई खिलाड़ी हार्दिक की मनमानी की शिकायत मुंबई टीम के प्रमुखों को कर चुके है। उधर मुंबई की टीम एक और नई परेशानी में घिरती दिख रही है, टीम को स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा झटका दिया है। सूर्या अभी हर्निया की सर्जरी के बाद पूरी तरह फिट नहीं नहीं हुए हैं, ऐसे में वो कुछ और मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं।