भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टेस्ट के दुसरे दिन भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है, दरअसल, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने का नया कीर्तिमान बनाया है। इसी के साथ क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 500 विकेट लेने वाले अश्विन दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन की इस खास उपलब्धि पर पीएम मोदी समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों, मशहूर हस्तियों ने अश्विन को अपनी बधाई प्रेषित की है।
पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अश्विन को बधाई दी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा,”रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई ! अश्विन की यात्रा और उपलब्धियाँ उनके कौशल और दृढ़ता का शानदार उदाहरण है। आगे वह और इतिहास रचे। मेरी तरफ से उन्हें बहुत शुभकामनाएं।”
क्राउली को आउट कर बनाया कीर्तिमान
रवि अश्विन ने इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में ऑपनिंग करेने आए बल्लेबाज जैक क्राउली अपना शिकार बनाकर टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 500 वां विकेट लेने का कारनामा किया। इससे पहले 500 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने किया था। कुंबले ने टेस्ट करियर में 619 विकेट लिए हैं, इसी के साथ रवि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले वर्ल्ड के 9वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 98 टेस्ट मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें अश्विन ने 23.95 की औसत और 51.50 की स्ट्राइक रेट से 500 बल्लेबाजों पवेलियन भेजा है। इसके अलावा ऑलराउंडर ने 3271 रन भी बनाए हैं।