युवा कांग्रेस का भोपाल में हल्ला बोल, विधानसभा घेराव करने निकले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वाटर कैनन, आंसू गैस से रोका

भोपाल। मप्र कांग्रेस की युवा इकाई ने मंगलवार को विधानसभा घेराव का आयोजन किया। इसके लिए राजधानी में लिंक रोड 01 पर स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के युवा नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता हेमंत कटारे और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी शामिल हुए।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जैसे ही विधानसभा का घेराव करने निकले, पुलिस ने उन्हें मार्ग में ही आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान कुछ कांग्रेस नेताओं की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर केनन से पानी की बौछार की और हल्का बल प्रयोग भी किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास बैरिकेड पर चढ़ गए। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया। इस दौरान पुलिस ने युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया समेत लगभग 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

किसानों के लिए प्रदेश मे आंदोलन करेगी काँग्रेस : जीतू पटवारी

इससे पहले पार्टी कार्यालय में युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की आर्थिक हालत खराब है, इसलिए बहनों को 3000 रुपये प्रतिमाह नहीं दे सकते। गेहूं की फसल आएगी तो युवक कांग्रेस किसानों को प्रति क्विंटल 2600 रुपये मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!