मुसीबत में मैडम SI, आला अधिकारी नाराज, दिए कार्रवाई के आदेश, देखे वायरल VIDEO…

इंदौर की एक एसआई को रील Reels बनाना महंगा पड़ गया। उसने होली पर लोगों को चार बजे के बाद घर में रहने की चेतावनी दी और कहा कि चेतावनी नहीं मानी तो पुलिस द्वारा लट्ठ मार होली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उसने वीडियो भी बनाया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर अधिकारियों ने महिला एसआई पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

क्या है मामला
इंदौर के लसूड़िया थाने में पदस्थ महिला एसआई खुशबू परमार सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने होली पर जनता को समझाइश देते समय एक वीडियो बना लिया। पुलिस की गाड़ी में गश्त के दौरान वे अनाउंसमेंट कर रहीं थी कि जनता से निवेदन है, आचार संहिता का ध्यान रखे। अपने-अपने घर चले जाए। 4 बजे तक होली खेलने का समय निर्धारित किया गया था। अपने घर पर रहे वरना पुलिस द्वारा लट्ठ मार होली का आयोजन किया जाएगा। लट्ठ मार होली कहते हुए वो मुस्कुराने लगीं। यह वीडियो उन्होंने खद बनाया था जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ने खुशबू परमार पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

पुलिस ड्रेस में बनाती हैं वीडियो, कई बार मिली हिदायत
खुशबू लसूड़िया थाने में पदस्थ हैं। सोमवार को होली के दौरान खुशबू अपने थाना क्षेत्र में राउंड पर थीं। इस दौरान गाड़ी में सेट के माध्यम से लोगों को समझाइश देते समय उन्होंने यह वीडियो बनाया। वे पहले भी पुलिस थाने में और ड्रेस में कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुकी हैं जो बहुत वायरल होते हैं। उल्लेखनीय है की इंदौर के लसूड़िया थाने में पदस्थ महिला एसआई खुशबू परमार अपनी रील्स के लिए खासी लोकप्रिय भी हैं। पुलिस विभाग कई बार पुलिसकर्मियों को हिदायत दे चुका है कि वे ड्रेस में या फिर थाने पर वीडियो या रील्स न बनाएं। इससे पहले भी कई बार वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ड्रेस में वीडियो बनाने पर आपत्ति ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!