ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में मुस्लिमों से पूछा है कि वे कब तक सेक्युलरिज्म के नाम पर कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू को वोट देकर ठगे जाते रहेंगे। ओवैसी की नजर बिहार के सीमांचल इलाकों पर है, जहां मुस्लिमों की अच्छी-खासी आबादी है. वह बिहार विधानसभा चुनाव में पहले ही यहां पर अपने उम्मीदवार उतार चुके हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिमों से कहा है कि आप लोग कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू को वोट देते हैं और ये लोग बीजेपी को बिहार में ले आते हैं। वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, ‘मुसलमानों, सेक्युलरिज्म के नाम पर कब-तक ठगे जाओगे ? कब-तक कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी को वोट देते रहोगे ? अगर आज आप नहीं समझे तो नुकसान सीमांचल का होगा, नुकसान आप सबका होगा।’
54 सेकंड के वीडियो में ओवैसी ने कहा, ‘कब तक आप सेक्युलरिज्म के नाम पर ठगे जाएंगे, कब तक आप इनको (कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू) वोट देंगे और ये बिहार में बीजेपी के हाथ में सत्ता सौंपते रहेंगे. मैंने आपसे 2015 में भी कहा था, मगर मेरी बात का आप लोगों ने यकीन नहीं किया. मैंने 2019-20 में भी कहा था, मगर आपने मेरी बात को नहीं समझा, कम से कम अब तो समझ जाओ। ‘
ओवैसी ने आगे कहा, ‘याद रखो आप लोग खुद अपने मुकद्दर का फैसला कर सकते हैं। आप लोगों में इतनी ताकत है कि अगर कोई फैसले लिए जाएंगे तो आप खुद उसे तय कर पाएंगे । अगर आप लोग अपने वोट का इस्तेमाल सही से नहीं करेंगे तो नुकसान आपका होगा, नुकसान सीमांचल की जनता का होगा। ‘
बिहार में इन 4 सीटों पर है ओवैसी की नजर
उल्लेखनीय है की असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हुई हैं, और वह अलग-अलग राज्यों की उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं, जहां अल्पसंख्यकों और पिछला समुदाय की आबादी बहुतायात है, बिहार में सीमांचल का इलाका भी इसी श्रेणी मे आता है, जहां अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी काफी है, ओवैसी की पार्टी की नजर बिहार की किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार की सीटों पर है।