घर से 400 मीटर दूर पैतृक कब्रिस्तान में किया जायेगा सुपुर्दे ख़ाक, जांच समिति गठित
बांदा। जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की गुरूवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज बांदा ने उसकी मौत की पुष्टि की है। पूरे यूपी में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। मऊ, गाजीपुर और बांदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
घर से चार सौ मीटर दूर कब्रिस्तान में होगा सुपुर्दे खाक
मुख्तार अंसारी का पार्थिव शव शनिवार की दोपहर में आने की संभावना है। परिजनों के मुताबिक उनके शव को गाजीपुर के पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। यह कब्रिस्तान उनके घर से करीब चार सौ मीटर दूर है। इसी कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शव को सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
रात साढ़े 12 बजे पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा शव
मुख्तार की मौत के दो घंटे बाद यानि साढ़े बारह बजे के आसपास उसके शव को मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया। शव के पोस्टमार्टम पहुंचते ही सारा फोर्स भी वहीं तैनात हो गया। पूरे पोस्टमार्टम हाउस की घेराबंदी कर दी गई। बैरिकेडिंग भी लगा दी गई। रात में पोस्टमार्टम शुरू नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि मुख्तार के परिजन के सामने आज यह प्रकिया की जाएगी।
मुख्तार अंसारी के घर के बाहर जुटे समर्थक, यूपी के सभी जिलों में धारा 144
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा, मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीजीपी मुख्यालय की ओर से लगातार सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मेडिकल कॉलेज में बांदा के 17 थानों का फोर्स तैनात कर दिया गया है. यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वही मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित आवास पर उनके सैकड़ो समर्थको के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
शव ले जाने का रूट प्लान तैयार, 400 KM का सफर…26 गाड़ियों का काफिला,
माफिया मुख्तार अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया। 400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला रहेगा।
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया। 400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला रहेगा। बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते हुए प्रयागराज में एंट्री होगी।
संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V
काफिले के साथ ही चलेगी परिजनों की गाड़ियां
इसके बाद कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही और भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर जाने का रूट तैयार किया गया है। एम्बुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी रहेंगे। साथ ही, परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी। आज ही मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
तीन सदस्यों की जांच टीम गठित माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में डीएम की ओर से तीन सदस्यों की टीम गठितकी गई है। साथ ही, मुख्तार की मौत की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस जांच प्रक्रिया में जेल प्रशासन, मेडिकल कॉलेज आदि सभी को शामिल किया जाएगा।