घटना में घायल 14 लोगो की सूची की जारी, 9 लोगो का इंदौर में च रहा है उपचार, घायलों को एक – एक लाख का मुआवजा
उज्जैन। होली की सुबह महाकाल मंदिर में हुई घटना के बाद पूरा देश स्तब्ध है, देश के प्रधानमंत्री ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे एक दर्दनाक हादसा बताया है, इसी बीच हादसे में घायलों की संख्या बढ़कर 14 पर पहुँच गई है, इनमे से 9 लोगू को इंदौर रेफर किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई घटना बेहद दर्दनाक है। मैं घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
उल्लेखनीय है की उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में रंग का त्योहार होली मनाने की परंपरा काफी पुरानी है। होली के दिन भक्त रत से ही मंदिर प्रांगण में जुट जाते है और होलिका दहन किया जाता है, जिसके बाद बाबा महाकाल की भस्मआरती के बाद बाबा महाकाल के साथ होली खेली जाती है जिसके लिए लाखो लोग जुटते है, चूँकि हादसा गर्भगृह में हुआ था इसलिए यहां हताहतों की संख्या सिमित रही, क्योंकि महाकाल गर्भगृह में प्रवेश निषेध रहता है।
सभी घायलों का इंदौर में होगा उपचार, घायलों को मिलेगा एक लाख का मुआवजा

इंदौर में घायलों से मुलाक़ात करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीधे उज्जैन के जिला चिकित्सालय में पहुंचे। जहां उन्होंने घायल पुजारी और सेवकों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। घायलों का हाल-चाल जानने इंदौर के बाद उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से सभी स्वस्थ हैं। मैंने इंदौर और उज्जैन पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना है। इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। जांच का जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसका आने वाले समय में न सिर्फ महाकालेश्वर मंदिर में पालन होगा बल्कि दोषियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में ऐसी घटना फिर से न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। सरकार घायलों का पूरा उपचार करवाएगी। जिन घायलों का उपचार उज्जैन में चल रहा है, उन्हें भी अच्छे से अच्छे उपचार के लिए इंदौर भेजा जाएगा। वहीं, सभी घायलों को एक-एक लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। मैंने इस पूरी घटना से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को फोन पर अवगत करवा दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री जी ने पूरी जांच करवाने की बात कही है।
पीएम मोदी ने CM मोहन को दी हिदायत, कहा- ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके इंतजाम करें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज CM हाउस में होने वाले होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया। वे घायलों से मुलाकात के लिए भोपाल से इंदौर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने उज्जैन आकर घायलों का हाल जाना। उज्जैन में घायलों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने भी घटना की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री ने मामले की जांच और आगे ऐसी घटना न हो, इसके इंतजाम करने को कहा है।
महाकाल मंदिर पहुंचे सीएम मोहन यादव, बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद देखा घटना का वीडियो

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगजनी में घायल हुए पुजारी और सेवकों को देखने के बाद विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर माथा टेका। फिर उसके बाद नंदी हॉल में हाथ जोड़कर बाबा महाकाल से प्रार्थना करते नजर आए।
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी के आश्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा से घटना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मोबाइल पर घटना का वीडियो भी देखा।
घायलों के नामों की सूची जारी, एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

महाकाल मंदिर में आग लगने की दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए हैं। इनमें रमेश पिता रघुनाथ, चिंतामण पिता भागीरथ, शुभम पिता कांतिलाल, महेश पिता सेवाराम, संजय पिता गणेश लाल, विकास पिता घनश्याम, मनोज पिता घनश्याम, आनंद पिता सुनील, राजकुमार पिता छतर सिंह, अंश पिता नीरज शर्मा, सोनू पिता कैलाश राठौड़, कमल पिता गायत्री राव और मांगीलाल शिवराम आहत हुए हैं। वहीं अंश, सोनू राठौर, कमल और मांगीलाल जिला अस्पताल में इलाजरत हैं। शेष को अरविंदो अस्पताल इंदौर में भर्ती कराया गया है। सभी की स्थिति सामान्य है।