मप्र. में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट…पारा छू सकता है 48 डिग्री, 15 जिलों में 44 डिग्री पार पहुंचा तापमान

बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान से कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, 3 से 4 मीटर तक उछल सकती समुद्री लहरें

भोपाल ।  पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी से कराह रहा है। राजस्थान, हरियाणा में तापमान 47 डिग्री पार कर 48 डिग्री के निकट पहुंच गया है। वहीं मध्यप्रदेश में भी सूरज की तपन प्रचंड रूप धारण कर रही हैं।  मौसम विभाग की माने तो झुलसते मध्यप्रदेश में भी नौतपा में तापमान 48 डिग्री के पार होने की आशंका है।

रतलाम में 45 डिग्री भोपाल, हरदा खंडवा खरगोन सभी और प्रचंड तपन  

गुरूवार को भोपाल में तापमान 43.9 डिग्री पहुंच गया, जो अब तक का सर्वाधिक तापमान है, वहीं 45 डिग्री तापमान के साथ रतलाम प्रदेश का सबसे गर्म शहर घोषित किया गया है। प्रदेश में इंदौर सहित 15 जिले ऐसे हैं, जहां तापमान 44 डिग्री के आसपास रहा। इन जिलों में हरदा, जबलपुर, शिवपुरी, सागर, नौगांव, दतिया, गुना, खजुराहो, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, दमोह और धार ऐसे जिले हैं, जहां तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहा। 25 मई से नौतपा शुरू होने वाला है। नौतपा में सूरज के तेवर और उग्र होंगे। मौसम विभाग ने आशंका व्यक्त की है कि ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 48 डिग्री के पार जा सकता है।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान से कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

भीषण गर्मी से हलाकान भारत में अब तूफान आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते यहां तेज गति का तूफान उठा है। तूफान के चलते तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। साथ ही समुद्री लहरें भी 3 से 4 मीटर तक उछल सकती हैं। तूफान के चलते कुछ राज्यों में 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!