हरदा। जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां प्रारंभ कर दी गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकसभा निर्वाचन के लिए 26 अप्रैल को अवश्य मतदान करें। इसी क्रम में मंगलवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय स्वीप समिति की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप रोहित सिसोनिया ने स्वीप समिति के सदस्यों को मतदान की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है की लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा।
ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन 21 मार्च को
लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन आगामी 21 मार्च को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न होगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने बताया कि रेंडमाइजेशन के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।