मंगलवार से शुरू हुआ, इबादत का रमजान मुबारक महीना !

हरदा। माह-ए-रमजान ने दस्तक दे दिया है। सोमवार को चांद दिखने के साथ ही आज मंगलवार से रमजान शुरू हो गया है।

गुनाहों की माफी के महीने रमजान के इस्तकबाल में मुस्लिम जुट गए हैं। माह-ए-रमजान ने दस्तक दे दिया है। सोमवार को चांद दिखने के साथ ही मंगलवार से रमजान शुरू हो गया। रमजान के शुरू होते ही रोजे और इबादत का सिलसिला शुरु होने के साथ ही कुरआन की तिलावत की सदाएं तेज हो जाएंगी।

नगर के मोहम्मद हुसैन जिन्द्रान ‘मम्मा’  ने बताया कि सोमवार को चांद का दीदार हो गया है। मंगलवार से पहला रोजा रखा जाएगा। चांद दिखने के साथ ही उसी रात इशा की नमाज के बाद शहर और देहातों में तराबीह शुरू हो गई है। इस दौरान नगर और आसपास की मस्जिदों मई तैयारिया पूरी हो गई है। रमजान के दौरान तराबीह व सामूहिक नमाज के अवसर पर रोजेदारों की भारी भीड़ उमड़ती है।

शहर काजी ने बताया कि यह रमजान हिजरी साल का नौवां महीना है। यह माह सब्र, धैर्य और सहनशीलता की शिक्षा देता है। पूरे माह अल्लाह की इबादत की जाती है। इस पूरे माह दिन में रोजा रखा जाता है और रात में तरावीह पढ़ी जाएगी तथा गरीबों को जकात दी जाएगी। पूरे माह जुमे की नमाज का खास महत्व होता है। शहर कि जामा मस्जिद नगर पालिका, खेडीपुरा मस्जिद, अन्नापुरा स्थित मस्जिद, फ़ाइल वार्ड स्थित मस्जिद, फरहत सराय में स्थित मस्जिद, आदि सभी मस्जिदों में तरावीह पढ़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!