भोपाल : BHEL कारखाने में लगी आग, ऑयल टंकियों में धमाके की आशंका

भोपाल। राजधानी के गोविन्दपुरा क्षेत्र में स्थित भेल कारखाने के नौ नंबर मटैरियल गेट के अन्दर सुबह 11 बजे के लगभग यहां पड़े  मटैरियल  स्क्रैप में आग लग गई । कचरे में लगी आग धीरे धीरे विकराल रूप लेने लगी और तेजी से फैलने लगी , इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग को बुझाने की कोशिश में लग गई । साथ ही भेल का सीआईएसएफ का फायर अमला भी आग बुझाने में लगा हुआ था । फिलहाल आग लगने का कारण का पता नहीं लग पाया है। आग की लपटे इतनी तेज थीं, जिससे आस-पास के पेड़ जल गए। आग का धुआं 15 किलोमीटर दूर से आते-जाते लोगों दिखा। इससे दशहत मच गई।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि भेल कारखाने के भीतर ऑयल की टंकियां भी रखीं हुई थीं, जिसमें ब्लास्ट होने से आग तेज गति से फैली  हालांकि भेल प्रबंधन की ओर से टंकियों में ब्लास्ट होने की पुष्टि नहीं की गई है। भेल कारखाने में आग की घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव और मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंच गए और मौके का जायजा लिया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गेट नंबर 1 और 9 दोनों तरफ से आग बुझाने का काम चल रहा है और मंडीदीप समेत आसपास से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गई है। प्रशासन ने  उम्मीद जताई है कि आग पर काबू पा लिया जाएगा। फिलहाल भेल के अधिकारियों ने किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं की है। भेल के प्रवक्ता विनोदानंद झा ने बताया कि कचरे में आग लगी है। गेट नंबर नौ से मटैरियल लेकर आते-जाते हैं। ड्राइवर लोग मटैरियल का कचरा फेंक देते हैं, जिसमें आग लग गई। अब आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!