भोपाल। राजधानी में अरेरा हिल्स पर स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) में तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। लोगों ने जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद मौके पर चार दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक़ आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी, जो फैलते हुए पांचवे फ्लोर तक पहुंच गई। हवा चलने के साथ आग तेजी से फैल रही है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बिल्डिंग से उठती आग की लपटों और धुआं दूर से ही नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे अहम कार्यालय है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर हैं। यहां सरकारी विभागों से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए हैं। इस आग में कई अहम सरकारी दस्तावेजों के जलकर खाक होने की आशंका है।