भोपाल। राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने का मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के 14 टुकड़े करके अलग-अलग जगह फेंक दिए। कुछ टुकड़ों को उसने जला दिया तो कुछ को दफना दिया। युवती के गायब होने के बाद उसकी बहन ने उसकी गुमशुदगी निशातपुरा थाने में दर्ज कराई थी। उधर गुमशदगी दर्ज होने के बाद से आरोपी पति अचानक गायब हो गया जिसके बाद से ही वह पुलिस के संदेह के घेरे में आ गया । पुलिस ने उसे पकड़ कर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई है तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपित पति की निशानदेही पर युवती के शव के टुकड़े बरामद कर लिए है।
10 दिन से गायब थी महिला, बहन ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
भोपाल ग्रामीण क्षेत्र की एसडीओपी मंजू चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ”थाना क्षेत्र में अपनी बहन के घर रह रही सानिया खान की गुमशुदगी 21 मई को दर्ज कराई गई थी। गुमशदगी दर्ज होने के बाद से ही उसका पति नदीमउद्दीन उर्फ मुन्ना गायब था। नदीम के गायब होने के बाद पुलिस को उस पर शक हो गया जब पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह किया, पर जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी टूट गया गया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपित पति ने बताया की उसने पिछले शनिवार यानि 25 मई को पत्नी सानिया खान की हत्या कर शव के 14 टुकड़े करके शव को जलाकर फेंक दिया। इसी के बाद पुलिस ने नदीमउद्दीन उर्फ मुन्ना की निशानदेही पर ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र से सानिया के शव को बरामद कर लिया है।”
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

दो महीने की बेटी की मौत के बाद और बिगड़े रिश्ते
सानिया के ममेरे भाई अनस ने बताया कि ढाई महीने पहले सानिया की दो महीने की बेटी पर खौलता हुआ पानी गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से सानिया और नदीम के रिश्ते और बिगड़ गए। परेशान होकर बहन घर आ गई थी। नदीम ने 21 मई को सानिया को मिलने के बहाने से बुलाया, तो वह बिना बताए घर से चली गई, जिसके बाद से लापता हो गई। 5 दिन पहले बहन की तलाश करते हुए उसके गांव पहुंचे, तो कुछ लोगों ने बताया कि नदीम ने कुछ दिन पहले उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और पीटा था।
दहेज प्रताड़ना, चरित्र पर संदेह के चलते जघन्य हत्या; ऐसी क्रूरता देख पुलिस भी सन्न

उक्त घटनाक्रम के बाद शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि सानिया की मां की 12 साल पहले मौत हो चुकी है और पिता वसीम खान अपनी दूसरी बेटी के साथ रहते हैं। सानिया की परवरिश नानी ने ही की थी, सानिया अपनी नानी के घर परेवाखेड़ा में रहती थी। सानिया की शादी वहां रहने वाले नदीम से साल 2020 में हुई थी। नदीम ऑटो चलाने का काम करता है। नदीम और सानिया की शादी के वक्त दहेज में जरूरत के तमाम सामान दिए गए थे लेकिन इसके बाद भी नदीम ने शादी के 5 दिन बाद से ही बाइक की मांग करना शुरू कर दिया, इसी के कारण वह आए दिन सानिया को घर से निकाल दिया करता था। वही दूसरी और वह सानिया के चरित्र पर संदेह के चलते कई बार साथ मारपीट कर चुका था। घटना दिनांक को नदीम ने सानिया को मिलने के लिए बुलाया और इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद शव बरामदगी के दौरान नदीम की क्रूरता देख हर कोई काँप उठा, दूसरी और पति के द्वारा पत्नी के साथ ऐसी क्रूरता देखकर पुलिस सहित गांव के लोग हैरान हैं।
इस प्रकार दिया घटना को अंजाम
पूछताछ के दौरान नदीम ने पुलिस को बताया कि बीती 21 मई को उसने सानिया को करोंद चौराहे पर बुलाया और आटो में बिठाकर अपने घर ले गया। दिनभर दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा, लेकिन रात को पुरानी बातों को लेकर उनके बीच दोबारा विवाद हो गया। इस पर नदीम ने बेल्ट से सानिया की पिटाई कर दी और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रात करीब बारह बजे लाश को बोरे में भरकर अरवलिया स्थित कचरा खंती लेकर पहुंचा। यहां बोरे, कपड़े और अन्य कचरा डालकर शव को जला दिया, लेकिन जब शव पूरी तरह से नहीं जला तो उसने गड्ढा खोदकर दफना दिया। उसके इस बयान के बाद निशातपुरा पुलिस ने नदीम के खिलाफ हत्या करने और साक्ष्य छिपाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर डायरी ईंटखेड़ी थाने भेजी। ईंटखेड़ी पुलिस ने असल कायमी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
”चरित्र संदेह के चलते महिला की उसके पति ने हत्या कर दी। इसके बाद शव को ऑटो में ले जाकर जला दिया। जबकि कुछ बॉडी पार्ट्स को उसने दफनाने की कोशिश भी की थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खंती से महिला की खोपड़ी, पैर और पसली के 14 छोटे-छोटे टुकड़े बरामद किए हैं।”
मंजू चौहान
एसडीओपी, भोपाल ग्रामीण