भारत ने दिया बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य, भारत को जीत के लिए चाहिए 6 और विकेट

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल की कमाल की बल्लेबाजी की और दमदार शतक की मदद से बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया हैं । तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चौथी पारी में बांग्लादेशी टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। 

खराब रोशनी के कारण दिन के खेल को समय से पहले समाप्त कर दिया गया। खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश अभी लक्ष्य से 357 रन पीछे हैं। वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है। बांग्लादेश के लिए क्रीज पर कप्तान नजमुल हसन शंटो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की तरफ से चौथी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट हासिल किया।

इसके पूर्व भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 515 रन का बड़ा टारगेट दिया हैं । टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 287 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दी । भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शतक ठोका । पंत ने 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन की पारी में 10 चौके और 4 छक्के उड़ाए। केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा 5 तो विराट कोहली 17 रन पर आउट हो गए थे । यशस्वी जायसवाल ने 10 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में 2 विकेट मेहदी हसन मिराज ने लिए जबकि 1-1 विकेट तस्कीन अहमद और नहीद राणा को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!