भारतीय स्पिनर्स के समाने इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमटी, कुलदीप ने पांच, आश्विन ने झटके चार विकेट  

भारत ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां इंग्लैंड को पहली पारी को चाय के समय के कुछ देर पहले 218 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच, अश्विन ने चार और जडेजा ने एक विकेट लिया।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, इंग्लैण्ड के दोनों सलामी बल्लेबाज़ शानदार लय में बैटिंग कर रहे थे और टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश थी, जिसके बाद कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई और बेन डकेट को 27 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा। डकेट ने कुलदीप की गेंद पर हवा में शॉट खेलना चाहा और गेंद हवा में बहुत ऊपर गई और शुभमन गिल गेंद के पीछे दौर लगाते हुए शानदार ड्राइव के साथ सुपरमैन अंदाज़ में कैच को लपका। भारतीय टीम में इस सीरीज के दौरान देवदत्त पडिक्कल का टेस्ट डेब्यू हुआ है और इस सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले वो पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं। रजत पाटीदार को एंकल में चोट की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है और उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल का टेस्ट डेब्यू हुआ है।

वहीँ इंग्लैंड की तरफ से अगर जैक क्राउली को छोर दिया जाए तो और किसी भी बल्लेबाज़ ने 30 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं किया और अपना विकेट लगातार गंवाते हुए रहे। इसी बीच अंत में बने फोक्स (24) ने अपनी टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोडे उनका साथ देते हुए शोएब बशीर (11) ने भी मिले हुए मौकों पर चौका लगाया, हालाँकि अश्विन ने आकर पहले फोक्स को अपना शिकार बनाया तो उसी ओवर में जेम्स एंडरसन को शून्य के स्कोर पर आउट किया। जिसके बाद पूरी इंग्लिश टीम 218 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट और रविचंद्रन अश्विन को 4 विकेट लिए रविन्द्र  जडेजा ने 1 विकेट लिया।  

भारत की सधी शुरुआत...

समाचार लिखे जाने तक भारत की पहली पारी शुरू हो चूँकि है, इस वक्त पिच पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी कर रहे है। भारत की और से खेलते हुए दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने 10 ओवरों में 46 बना लिए गए है, रोहित 21 रनों पर और यशस्वी 3 छक्कों की मदद से 25 रनों पर नाबाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!