हरदा। जिले की ग्राम पंचायत छिदगांव तमोली के मिडिल स्कूल में आज भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन धनंजय काले से मुलाकात करके ग्रामीण बच्चों के चेहरे खिल उठे जब उन्होंने भारतीय वायु सेना के विषय में विभिन्न जानकारियां ग्रुप कैप्टन धनंजय काले से प्राप्त की बच्चों ने भारतीय सेना के तीनों विंग के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा भर्ती प्रक्रिया एवं विभिन्न नियमों को जाना, इस दौरान भर्ती परीक्षा के विषय में ग्रामीण बच्चों की उत्सुकता देखते ही बनती थी
ग्रामीण एवं ग्रामीण विकास में प्रयोग धर्मी अशोक गुर्जर ने बताया कि निश्चित तौर पर हमें ग्रामीण बच्चों को इस प्रकार के प्रयोग करते रहना चाहिए जिससे ग्रामीण बच्चों को वैश्विक स्तर पर क्या चल रहा है और हम अपना स्थान कहां बना सकते हैं इसकी विषय में जानकारियां मिलती रहे।
गुर्जर ने बताया कि दिल्ली से पधारे उनके मित्र ग्रामीण खेती बाड़ी को देखने के लिए गांव पर आए थे, इस अवसर उन्होंने गांव में स्थित स्कूल के बच्चों से उनको मिलवाया ताकि स्कूली बच्चों में पढाई के साथ साथ व्यवहारिक, व्यवसायिक शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े। इस दौरान ग्रुप कैप्टन धनंजय काले ने अपने सेवाकाल के दौरान घटित कई रोमांचक पलों को बच्चों के साथ शेयर किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास साख सहकारी समिति के अध्यक्ष अशोक गुर्जर एवं स्कूल के प्रधान पाठक ठाकरे सर आदि उपस्थित रहे।