खिरकिया छिपाबड में आयोजित हुई भजन संध्या, राजस्थान के मशहूर भजन गायक सूरज सेन ने बांधा समां
देखे कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ और VIDEO….
खिरकिया। श्याम परिवार खिरकिया छीपाबड द्वारा बाबा खाटू नरेश की भजन संध्या का आयोजन दाना बाबा के सामने नेस्ट कालोनी में सोमवार रात्रि को किया गया। इस दौरान सूरजगढ राजस्थान के सुप्रसिध्द भजन गायक कलाकार सूरज सेन व नीमच की गायिका कनिका ग्रोवर द्वारा अपने भजनो की मनमोहक प्रस्तुती देकर श्याम भक्तो को झुमने पर मजबूर कर दिया।
इससे पूर्व श्याम परिवार द्वारा बाबा श्याम का दरबार सजाकर 56 भोग का आयोजन किया। आयोजन की शुरूआत भजन गायिका कनिका ग्रोवर द्वारा भगवान गणेश वंदना एवं बालाजी सरकार के भजनो व बाबा श्याम के भाव के भजनो के साथ की। इस दौरान तूम न सूनोगें तो कोन सूनेगा, हारे हारे हारे तूम हारे के सहारे, तेरे दर पर आकर मुझे क्या मिला है ये तू जानता है या मै जानता हूँ, सहित फाग के भजनो के साथ बाबा के साथ होली पर्व मना अन्य भजनो की सुंदर सुदंर प्रस्तुती दी।

वही सूरजगढ राजस्थान से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक और लखवीर सिंह लक्खा के शिष्य सूरज सेन द्वारा अपने भजनों और पारम्परिक राजस्थानी नृत्य से पंडाल में मौजूद श्याम प्रेमियो को झुमने पर मजबूर कर दिया। सेन ने अपने भजनो की शुरूआत प्रभु श्रीराम के चरणो में हनुमान जी के माध्यम से अपना प्रणाम राम जी से कईयो जी जय सियाराम भजन के माध्यम से की इसके बाद अपने अनोखे अंदाज में नृत्य के साथ भजनो श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने में, दुनिया में देव हजारो है बजरंग वली तेरा क्या कहना, जिसके जैसे कर्म उसकी वेसी पेमेंट हे व राजस्थान के सभी देव स्थानो का एक भजन में पिरोकर राजस्थान भम्रण व श्याम बाबा व रामदेव बाबा के भजनो का बखान किया, श्रीकृष्ण और सुदामा की निस्वार्थ दोस्ती की सुंदर वृतांत सुना कलयुग में दोस्ती की तुलना जीवंत मार्मिक वृतांत सुनाया, रामस्तुति व सुदंरकांड के दोहा और चौपाईयो का गायन अपनी सुमधुर आवाज में करते हुये देर रात्रि तक आयोजन में समा बांधे रखा।
इस दौरान श्याम परिवार के सदस्य मुरलीधर मालू, मुकेश मालाकार, अभय कौशल, राजकुमार ओसवाल, भरत मालाकार, राम यादव, अंकित मालाकार, आशीष पगारे, मनीष कुमावत, हार्दिक जायसवाल, कान्हा मालू ने बताया की समिति के द्वारा यह आयोजन का दूसरा वर्ष था। भजन संध्या का आयोजन कर बाबा के साथ फाग उत्सव मनाया गया। इस दौरान श्याम प्रेमियो द्वारा बाबा के दर्शन कर पुनीत ज्योत का दर्शन लाभ लिया, सोमवार देर शाम को शुरू हुआ कार्यक्रम मंगलवार तडके 4 बजे बाबा श्याम की आरती व 56 भोग प्रसादी के साथ संपन्न हुआ इसके बाद प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।