ब्रज में होली की धूम, बरसाना से लेकर नंदगांव तक लगी वाहनों की लंबी कतार…चरमराई यातायात व्यवस्था

मथुरा। होली के रंगीले त्यौहार में सरोबार होने कृष्ण भक्तों का ब्रज भूमि में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, बरसाना-नंदगांव में रंगोत्सव के चलते लाखों श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं। इसके चलते मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था बुरु तरह भी चरमरा गई है। बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालुओं के वाहनों की आवाजाही के कारण सोमवार को मथुरा में जिधर देखो, उधर जाम ही जाम दिखाई दिया। ऐसा लगा मानो शहर की रफ्तार ही थम से गई हो।

सोमवार सुबह से ही मथुरा शहर में अचानक ट्रैफिक बढ़ा हुआ दिखा। दरअसल बरसाना आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण कई सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। आर्य समाज रोड, होलीगेट, कोतवाली रोड, भरतपुर गेट, भूतेश्वर, बीएसए कॉलेज रोड, नया बस स्टैंड आदि जगहों पर दिन में ज्यादातर समय जाम रहा।

दूसरी और अलीगढ़-हाथरस की और से आने वाले श्रद्धालुओं ने यमुना पार की ओर से कृष्णापुरी और टैंक चौराहा होते हुए शहर के अंदर प्रवेश किया, इनकी आवाजाही का असर होलीगेट, भरतपुर गेट और डीगगेट पर भी दिखाई दिया। यही कारण रहा कि इन प्रमुख मार्गों पर अपेक्षाकृत ज्यादा भीड़ दिखाई दी। जबकि आगरा की ओर से आने वाले श्रद्धालु गोवर्धन चौराहा होते हुए ही बरसाना की ओर गए।

बरसाना में लट्ठमार होली की धूम

होलाष्टक के साथ ही रविवार से ब्रज में होली की शुरुआत हो गई। सोमवार को बरसाना की रंगीली गलियों में लट्ठमार होली खेली गई। श्रीलाडलीजी मंदिर में लड्डू होली के साथ गुलाल से आसमान सतरंगी हो उठा तो द्वारिकाधीश मंदिर में राजाधिराज ने अपनी पटरानी के साथ भक्तों पर चांदी की पिचकारी से रंग डाला। बता दें कि लड्डू होली का आनंद लेने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु बरसाना पहुंचे थे। प्रशासन के अनुसार बरसाना में करीब 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे इस दौरान 20 क्विंटल से ज्यादा लड्ड भक्तों पर फेंके गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!