बोले- नकुलनाथ, भाजपा के लोग हमारे कांग्रेस छोड़ने की झूठी अफवाह फैला रहे हैं। देखे VIDEO..

न मैं और न कमलनाथ  कोई नहीं जा रहा भाजपा में

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ ने गुरुवार को कांग्रेस छोड़ने की पिछले दिनों की अटकलों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के नवेगांव खुमका में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि झूठ बोलो, बार-बार बोलो और अफवाहें फैलाओ, यही भाजपा के लोगों का काम है।

आगामी चुनाव में अपनी हार के डर से भाजपा के लोग हमारे कांग्रेस छोड़ने की झूठी अफवाह फैला रहे हैं। मैं आज इस मंच से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि न ही कमल नाथ भाजपा में जा रहे है और न ही मैं… कोई भाजपा में नहीं जा रहा है।

सांसद नकुल नाथ ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में सरकार बनते ही 450 रुपयों में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। अब सरकार बन गई पर सिलेंडर सस्ता नहीं हुआ। यह भाजपा का झूठ आप सभी के सामने है। नकुल नाथ ने सवाल किया कि क्या लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपये प्रति माह प्राप्त हो रहे हैं? फिर कहा कि किसी को भी तीन हजार रुपये नहीं मिल रहे हैं।

आगामी चुनाव में अपनी हार के डर से भाजपा के लोग हमारे भाजपा में जाने की झूठी अफ़वाह फैला रहे हैं । मैं आज इस मंच से स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि न ही आदरणीय कमलनाथ जी भाजपा में जा रहे है और न ही नकुल नाथ भाजपा में जा रहा है । 

यह तो भाजपा का चुनावी वादा था, जिसे उन्होंने वोट हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया था। बोले- आगामी एक से डेढ़ माह बाद लोकसभा के चुनाव होंगे और भाजपा के लोग पुन: सक्रिय होकर आप लोगों के बीच आकर युवाओं को रोजगार, किसानों को समर्थन मूल्य का प्रलोभन देंगे, तरह-तरह की अफवाहें फैलाएंगे, लेकिन आप लोगों को उनके बहकावे में नहीं आना है। कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!