भोपाल। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी राज्यसभा उम्मीदवार हो सकती है, सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल और कर्नाटक के नेताओं ने प्रस्ताव भेजा है।
वर्तमान आंकड़ो के मुताबिक़ कांग्रेस की राज्यसभा में 10 सीटें है जिनमे बिहार , महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश से 1 – 1 , तेलंगाना से 2 तथा कर्नाटक से तीन सीटें हैं। पार्टी सूत्रों केई मुताबिक काँग्रेस सोनिया गांधी, कमलनाथ, अजय माकन, अभिषेक मनु सिंघवी, नासिर हुसैन, जितेंद्र सिंह और रघुराम राजन को राज्यसभा भेजने हेतु नामित कर सकती हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्पष्ट किया है की मध्यप्रदेश से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने हेतु पार्टी ने प्रस्ताव भेजा है, लेकिन उनकी सहमति मिलने के बाद ही स्थित स्पष्ट होगी। वही जब कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ से पूछा गया कि क्या वह भी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे, तो उन्होंने कहा, ”मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा।”