ग्राम खेड़ी में बेकाबू हुआ सांड, करीब एक दर्जन लोगों को उठाकर पटका बेकाबू सांड ने
खंडवा। एक बेकाबू सांड ने खंडवा जिले के करीबी ग्राम खेडी में बीते दिन जमकर उत्पात मचाया। जानकारी के अनुसार बेकाबू हुए सांड के सामने जो आया, सांड ने उसे उठाकर पटक दिया। सांड के हमले में एक महिला घायल हो गई है। यह घटना खंडवा जिले के ग्राम खेड़ी की बताई जा रही है। यहां शाम छह बजे के आसपास एक सांड अचानक बेकाबू हो गया। इसके बाद सांड मुख्य मार्ग के साइड से गुजरने वाले लोगों पर टूट पड़ा।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

सांड के अचानक किए हमले के कारण क्षेत्र में हलचल मच गई। बताया जाता है कि इस दौरान सांड के आसपास से जो भी निकला सांड ने उसे अपना शिकार बनाया। पता चला है कि करीब एक दर्जन लोगों को सांड ने उठाकर फेंक दिया। इस घटना में एक महिला को भी सांड ने घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं कुछ समय बाद सांड को काबू भी कर लिया गया है।