रायसेन। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात भोपाल-विदिशा स्टेट हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पुलिया से नीचे सूखी नहर में जा गिरी। हादसे में कार में सवार एक परिवार की दो महिलाओं की गंभीर चोट आने से मौत हो गई। वहीं 3 साल की बच्ची सहित 6 अन्य लोग घायल हुए है। जिन्हे उपचार के लिए विदिशा अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोकनगर से भोपाल की तरफ जा रही कार क्रमांक एमपी 04, जेडएफ 8153 देर रात करीब 3 बजे संघमित्रा होटल के पास पुलिया से टकराकर सूखी नहर में जा गिरी। कार में सवार परिवार एक शादी समारोह में शामिल होकर अशोकनगर से लौट रहा था। कार में कुल 8 लोग सवार थे, जिसमे से दो महिलाओं की गंभीर चोट आने से मौत हो गई। बाकी छह लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें 03 साल की एक बच्ची भी है। सूचना मिलते ही सलामतपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को विदिशा अस्पताल पहुंचाया गया है।