बेंगलुरु : रामेश्वरम कैफे विस्फोट,  फोरेंसिक टीमों ने संभाला मोर्चा; CCTV फुटेज आया सामने !

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक कैफे में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोग घायल हो गए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। शुरू में यह संदेह था कि गैस रिसाव के कारण कैफे में विस्फोट हो सकता है लेकिन फायर डिपार्टमेंट ने इस संभावना से इनकार किया। वहीं रामेश्वरम कैफे के को-फाउंडर ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया है।

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक कैफे में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में दो कर्मचारी और सात कस्टमर शामिल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामेश्वरम कैफे में दोपहर को उस वक्त विस्फोट हुआ, जब कैफे में काफी ज्यादा भीड़ थी। हालांकि, विस्फोट किस कारण हुआ? तत्काल प्रभाव से इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बम निरोधक दस्ता घटनास्थल की जांच कर रहा है।

दूसरी और कैफे चेन की को-फाउंडर और एमडी दिव्या राघवेंद्र राव ने बताया कि उन्हें जानकारी दी गई कि 10 सेकंड के भीतर दो विस्फोट हुए, जिसमें एक ग्राहक और तीन कर्मचारी घायल हो गए। स्थानीय  समाचार चैनल के साथ बातचीत में दिव्या राघवेंद्र राव ने बताया, की – कैफे की रसोई में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिसकी वजह से विस्फोट हो… विस्फोट तो कस्टमर के हाथ धोने वाली जगह पर हुआ… एक बैग में रखी हुई कोई चीज फट गई। फिलहाल, सभी घायल खतरे के बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!