बीसीजी टीकाकरण – 3 दिन में पूरा करे सर्वे, ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं की लो मदद

सीईओ जिला पंचायत ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा , दिए निर्देश

हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार हरदा के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की।  बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले में चलाये जा रहे वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर, बचे हुए सर्वे कार्य को अगले 3 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा की जिन क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता नहीं है वहां ऑगनवाडी कार्यकर्ता का सहयोग लेकर सर्वे कार्य पूर्ण कराया जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी कर 3 दिवस में एडल्ट बीसीजी सर्वे कार्य पूर्ण कराने तथा जिले में पदस्थ डाटा एन्ट्री ऑपरेटरो की डयूटी लगाकर पोर्टल पर शत प्रतिशत एन्ट्री करने एवं सभी पात्र हितग्राहियो को टीकाकरण कराने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!