भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने किसी भी दल से टिकिट नहीं मिलने के बाद बुधवार को निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखकर पवन सिंह ने की घोषणा।
नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है, ज्ञात हो की इसके पूर्व पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से लड़ने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था। उन्हे उम्मीद थी भाजपा उन्हें कहीं और का टिकट दे देगी। लेकिन, ऐसा हो ना पाया, बुधवार को भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की जो आखिरी लिस्ट जारी की, उसने पवन सिंह की उम्मीदों पर पानी फेर दिया,पवन सिंह को कहीं से भी टिकट नहीं मिला। सूत्रों के मुताबिक पवन सिंह कांग्रेस की तरफ देख रहे थे, क्योंकि उसे अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करनी है। लेकिन, इस बीच पवन सिंह ने बिहार में काराकाट सीट से उतरने का एलान कर दिया है। यह सीट इंडिया गठबंधन में भाकपा माले के पास है। ऐसे में पवन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी होंगे।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

आरा से चुनाव लड़ना चाहते थे पवन सिंह
सूत्रों के मुताबिक पवन सिंह भले ही आसनसोल से टिकट मिलने से खुश थे, लेकिन उनकी पहली पसंद आरा थी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, एक बार इस संबंध में पवन सिंह भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से भी मिले थे। ताकि उनको आरा से टिकट मिल जाए, लेकिन भाजपा ने आरा से उनको टिकट नहीं दिया। आसनसोल के भाजपा नेताओं ने उनके इस निर्णय पर बयान जारी नहीं किया था। हालांकि, एक दिन बाद ही पवन सिंह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे। इसके बाद उन्होंने कहा था कि जो भी होगा सब ठीक होगा। लेकिन, भाजपा ने आरा सीट से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को फिर से टिकट दे दिया। अब जब भाजपा ने आसनसोल का टिकट भी दूसरे को दे दिया तो पवन सिंह ने एलान के मुताबिक बिहार की काराकाट सीट से उतरने की घोषणा कर दी।
पवन सिंह क्या कहा पोस्ट में, पढ़ें

पवन सिंह ने पार्टी की जानकारी नहीं शेयर की, लेकिन सोशल मीडिया पर यह जरूर लिखा है- “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूँगा ।