मंगलवार दोपहर में दिल का दौरा पड़ने के बाद हुआ निधन, निर्वाचन अधिकारी ने EC को भेजी सूचना
बैतूल। मंगलवार दोपहर बैतूल – हरदा – हरसूद लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी (50) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार दोपहर उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है की बैतूल लोकसभा क्षेत्र से अशोक भलावी को बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था, इसके पूर्व भी भलावी लोकसभा चुनाव लड़ चुके थे। यह घटना ऐसे वक्त हुई जब नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 24 घटे पहले ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए थे।
जानकारी के मुताबिक़ बैतूल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी ने मामले के संगायन में आने के बाद चुनाव आयोग को प्रत्याशी की मृत्यु की सुचना प्रेषित कर दी है। संभवत अब बैतूल –हरदा लोकसभा चुनाव चौथे चरण में संपन्न कराए जा सकते है।