हरदा। वसंत पंचमी के पर्व पर बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज जिला हरदा के तत्वावधान में स्थानीय गौर छात्रावास में बुधवार को 46वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में वैदिक रीति से 5 वर-वधुओं के मंगल परिणय संस्कार हुए।
आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था बनाने इसे प्लास्टिक मुक्त रखा। विवाह स्थल पंडाल पर समिति ने मानव श्रृंखला बनाकर अन्न की बर्बादी न होने का विशेष ध्यान रखा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। समाज के युवा संगठन ने विवाह स्थल की शानदार सजावट की। वहीं कन्यादान में कन्याओं को 30 हजार रूपये नगद राशि कन्या को कन्यादान में मिले।

विवाह स्थल पर पूर्व विवाह समिति के अध्यक्ष बालकिशन गौर द्वारा चांदी की बिछिया, श्रीमती सरोज भगवान दास गौर फुली वालों ने सोने के मोती कन्याओं को प्रदान किए। युवा संगठन ने नव दंपति को आम के पौधे तथा डायमंड ग्रुप ने भगवान रामलला की तस्वीर भेंट की।
कार्यक्रम में मंच संचालन जीआर गौर, सुरेश गौर ने किया आभार नर्मदा प्रसाद गौर ने ज्ञापित किया।