‘बलम जी मन पिघला देनी’ गाने पर दरोगा का स्टेज तोड़ डांस, कभी ठुमके तो जमकर लिपटे, एसपी ने किया सस्पेंड, देखे VIDEO

वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दारोगा की इस हरकत से पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है। वीडियो वायरल होने से गलत संदेश गया है। पुलिस को अपनी वर्दी का मान और गरिमा बनाकर रखनी होती है।

मध्य प्रदेश के मैहर जिले के न्यू रामनगर थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है। एक तिलक समारोह में मंच पर महिला के साथ ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उन पर कार्रवाई की गई है। जांच में पता चला कि तिलक में दरोगा बिना छुट्टी लिए पहुंच गए और महिला के साथ जमकर ठुमके लगाए। 

दअलसल यह पूरी घटना बीते शनिवार की हैं, जब दरोगा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने इस पर संज्ञान लिया। इसके बाद सहायक उप निरीक्षक सुनील अहिरवार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

जानकारी के मुताबिक़ न्यू रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां एक तिलक कार्यक्रम में ‘बलम जी मन पिघला देनी’ गाने पर महिला को अकेले ठुमके लगाते हुए दरोगा जी नहीं देख पाए। जिसके बाद वे स्टेज पर चढ़ गए और महिला के साथ जमकर ठुमके लगाए। दरोगा जिस समय डांस कर रहे थे, उस दौरान वे अपनी पिस्टल भी कमर में लगाए थे और पुलिस व मिलिट्री मिक्स ड्रेस भी पहने हुए थे। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दारोगा की इस हरकत से पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है। वीडियो वायरल होने से गलत संदेश गया है। पुलिस को अपनी वर्दी का मान और गरिमा बनाकर रखनी होती है। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जिससे आगे इस तरह की हरकत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!