बंद हो जाएंगे 6.80 लाख मोबाइल नंबर? कही आपका मोबाइल नंबर तो नही है इस श्रेणी में

दूरसंचार विभाग का टेलीकॉम विभाग इस समय सख्ती के साथ एक्शन कर रहा है और अब 6 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर कनेक्शन पर संकट आ गया है। कारण भी जान लीजिए।

देश के 6.80 लाख मोबाइल नंबरों पर संकट का समय आ गया है। अगर ये गलत डॉक्यूमेंटस का इस्तेमाल करके हासिल किए गए होंगे तो इनका बंद होना तय है। देश के दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को छह लाख से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन का री-वैरिफेकिशन यानी सत्यापन करने का निर्देश दिया है।

शंका, फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए लिए गए हैं नंबर

टेलीकॉम विभाग ने आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के जरिये एनालिसिस के बाद लगभग 6.80 लाख मोबाइल कनेक्शन को संभावित रूप से धोखाधड़ी वाले नंबर के रूप में आइडेंटीफाई किया है। ये ऐसे कनेक्शन हैं, जिनके बारे में शक है कि ये गलत या फर्जी डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके हासिल किए गए हैं।

टेलीकॉम कंपनियों को दिया 60 दिनों का समय

टेलीकॉम विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को 60 दिन के भीतर चिन्हित मोबाइल नंबरों का फिर से वैरिफिकेशन करने का निर्देश दिया है। बयान में कहा गया है, “दूरसंचार विभाग ने लगभग 6.80 लाख मोबाइल कनेक्शन की पहचान की है. इनके बारे में संदेह है कि ये अवैध, गलत और जाली पहचान प्रमाण और पते के प्रमाणपत्र जैसे केवाईसी दस्तावेजों का उपयोग करके प्राप्त किये गये हैं।”

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

क्या होगी कार्रवाई

  • टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को इन चिन्हित मोबाइल नंबरों का फिर से सत्यापन करने के निर्देश जारी किये हैं।
  • सभी दूरसंचार कंपनियों को 60 दिन के भीतर पहचान किए गए कनेक्शनों को फिर से वैरीफाई करना अनिवार्य है।
  • अगर री-वैरीफिकेशन में कनेक्शन फेल हो जाता है तो उसे बंद कर दिया जाएगा।

अप्रैल में बंद किए थे आठ हजार से अधिक नंबर

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अप्रैल में फिर से री-वैरिफिकेशन के लिए 10,834 संदिग्ध मोबाइल नंबर की पहचान की थी और इनमें से 8272 मोबाइल कनेक्शन दोबारा सत्यापन में विफल रहने पर बंद कर दिये गए थे। गलत या फर्जी केवाईसी दस्तावेज का उपयोग बताता है कि इन मोबाइल कनेक्शन को गलत तरीके से प्राप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!