हरदा। सभी तहसीलदार फील्ड में सतत भ्रमण करें। हर पटवारी के पास निरीक्षण पंजी होना चाहिए। विवादित नामांतरण के मामले में तहसीलदार मौके पर जाकर निरीक्षण करें। सायबर तहसील के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करें। उक्त निर्देश कथन जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहे।
उल्लेखनीय है की कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों के पास पोर्टल से संबंधित आईडी पासवर्ड होना चाहिए। उन्होने सभी अधिकारियों को सात दिवस में सभी वेयर हाउसों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने जिले के पुल पुलियाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी एसडीएम को अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, एसडीएम खिरकिया अशोक डेहरिया, एसडीएम टिमरनी महेश बड़ोले सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।