फिर बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 मार्च को प्रदेश के 21 जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम (Weather in Madhya Pradesh) साफ होने के बाद सूरज के तेवर तीखे हो रहे हैं और तापमान भी बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। हालांकि, तीन दिन बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो 30 मार्च से प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की वर्षा होने की भी संभावना है।

संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सबसे अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान विगत दिनों दमोह में दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। वही प्रदेश में सबसे अधिक 22.6 डिग्री सेल्सियस रात का तापमान भोपाल में दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। बीच-बीच में दक्षिणी हवा चलने के कारण बादल भी छाने लगते हैं। अभी दो दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। पूर्वी विदर्भ से लेकर दक्षिणी कर्नाटक तक एक द्रोणिका है। इसके अतिरिक्त 29 मार्च को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है।

वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ के अनुसार  मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन 29 मार्च को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से 30 मार्च से वातावरण में नमी बढ़ने के कारण बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग की और से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के अनुसार 29 और 30 मार्च को पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों जबकि 29 मार्च को प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हलकी से माध्यम बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 29 और 30 मार्च को परदेश के ग्वालियर, दतिया शिवपुरी, मैहर, नरसिंहपुर, सीधी, दमोह, सागर, बालाघाट, पन्ना, रीवा, सतना, जबलपुर, छिंदवाडा, सिवनी, मंडला, सिंगरौली, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम और हरदा जिले के कुछ क्षेत्रों समेत प्रदेश के 21 जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है, इस दौरान इन इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!