विराट की 83 रनों की तेजतर्रार पारी पर गेंदबाजो ने फेरा पानी, 7 विकेट से जीती कोलकाता की टीम।
बेंगलुरु। शुक्रवार रात को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में RCB vs KKR IPL 2024 कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 83 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में बेटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दमदार शुरुआत का फायदा उठाते हुए 16.5 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
सॉल्ट और नरेन की धमाकेदार शुरुआत
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। सुनील नरेन 22 गेंद में 47 और फिलिप सॉल्ट 20 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर 30 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद में 39 रन बनाए। रिंकू 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 83 रन बनाए।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया। कप्तान फाफ डुप्लेसी 6 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन ने 21 गेंद में ताबड़तोड़ 33 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार एक बार फिर असफल साबित हुए कोलकाता के खिलाफ तीन रन ही बना सके। अनुज रावत ने सिर्फ तीन रन बनाए। दिनेश कार्तिक 8 गेंद में 20 रन बनाकर आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। विराट कोहली ने 59 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। अपनी टीम केकेआर के लिए दोहरा प्रदर्शन करने वाले सुनील नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।