विवेकानंद मेमोरियल के ध्यान मंडपम में एक जून की शाम तक करेंगे ध्यान साधना
कन्याकुमारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी व्यस्तताओं के बाद गुरूवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में ध्यान-साधना करने पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने कन्याकुमारी पहुंचने के बाद सर्वप्रथम भगवती अम्मन मंदिर जाकर प्रार्थना और पूजा-अर्चना की।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

लोकसभा चुनाव के दौरान 200 चुनावी रैलियों, 80 इंटरव्यू और ऐसी तमाम व्यस्तताओं को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी अब ध्यान साधना के रास्ते पर हैं। पीएम मोदी विवेकानंद मेमोरियल के ध्यानमंडपम में एक जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे। विवेकानंद मेमोरियल के ध्यान मंडपम में आज शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। पीएम मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां कई दशकों पहले स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर देवी पार्वती ने एक पैर पर खड़े होकर साधना की थी।