प्रचार की दरें तय: कट चाय 5 रु, साग पूड़ी, सब्जी और अचार के 50 रुपये, मीठा लेने पर 16 रुपये अतिरिक्त, बैंड 7 हजार, ढोल के 1500 रुपए तय।

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है,  अधिसूचना जारी होने के बाद भारत के आम चुनाव के इस महासमर के चुनावी रण में उतरे प्रत्याशी अपना-अपना नामंकन भर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि देश के आम चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को कुल 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए मतदान होंगे। इस चरण में कुल दस राज्यों में मतदान संपन्न हो जाएंगे। इस चरण के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है।

देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना बुधवार को जारी हो गई। अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को मध्यप्रदेश की कुल 6 सीटों के लिए मतदान होंगे। इस चरण के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। नामांकन वापस लेने की तारीख 30 मार्च है।

मध्यप्रदेश की 6 सीटों के लिए अधिसूचना जारी;

इन 6 सीटों पर होगा पहले चरण में मतदान : सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

मध्यप्रदेश का चुनाव कार्यक्रम

प्रचार सामग्रियों की दरें हो गई तय; बैंड पार्टी के साथ किया प्रचार करने पर जुड़ जाएंगे सात हजार रुपये, दो ढोल के प्रतिदिन लगेंगे 1500 रुपये, चाय,नाश्ता, बैंड, सवारी, पटाखा, मिठाई सहित 400 वस्तुओं की दरें तय।  

मंगलवार को भोपाल में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के द्वारा किए जाने वाले खर्चों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से निर्वाचन शाखा द्वारा लगभग 400 सामग्रियों की दरें तय कर दी गई है; इसके मुताबिक़ अगर उम्मीदवार द्वारा बैंड पार्टी से प्रचार-प्रसार किया तो सात हजार रुपये खर्च में जोड़ दिए जाएंगे। वहीं यदि किसी के प्रचार के दौरान स्पेशल अंजीर मिठाई से मुंह मीठा कराया तो एक हजार रुपये जेब से खर्च हो जाएंगे। जबकि चुनाव के दौरान डीजे से प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

निर्वाचन शाखा द्वारा मंगलवार को चाय,नाश्ता, बैंड, सवारी, पटाखा, मिठाई सहित 400 वस्तुओं की दरें तय कर दी गई हैं। इन दरों को राजनीतिक दलों के समक्ष भी रखा गया, पर उन्होंने मिठाई की दरों पर असहमति जताई है। जिला निर्वाचन शाखा द्वारा इन दरों की सूची तैयार कर ली गई है। जिसे बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अनुमति के बाद जारी कर दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान दो ढोल वाले बुलाने पर प्रतिदिन 1500 रुपये और घोड़ा-गाड़ी बुलाने पर प्रतिदिन 2100 रुपये तय किए गए हैं।इनके अलावा एक कट चाय पांच रुपये, पूड़ी, सब्जी और अचार के 50 रुपये जबकि मीठा लेने पर 16 रुपये अलग से जोड़े जाएंगे।

यह तय की गई मिठाइयों की दर : चुनावी बैठक में मिठाइयों को लेकर जो दरें तय की गई हैं। उनमे सबसे महंगी स्पेशल अंजीर 1045 रुपये प्रति किलो और स्पेशल काजू कतली 979 रुपये प्रति किलो है। जबकि साधरण काजू कतली 849 रुपये प्रति किलो, सादा बर्फी 460 रुपये,मिल्क केके 484 रुपये प्रतिकिलो की दरें तय की गई हैं।

प्रचार वाहन के लिए तय की गई यह दरें : चुनाव प्रचार के लिए खाली ई-रिक्शा का उपयोग करने पर प्रतिदिन के हिसाब से एक हजार रुपये, छोटा आटो 1500 रुपये का जोड़े जाएंगे।इसके अलावा 20 सीटर बस के 2500 रुपये, 30 सीटर 3000, 40 सीटर 3500 और 41 सीटर से अधिक वाली बस के 4000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जोड़े जाएंगे। इसमें पेट्रोल और डीजल खर्च अलग से रहेगा।

आतिशबाजी की दरें भी दरें तय : निर्वाचन शाखा के द्वारा प्रचार के दौरान आतिशबाजी करने पर भी दरें निर्धारित की है, इसके मुताबिक़ पटाखा 1000 की लड़ – प्रति नग – 240 रु., पटाखा 100 लड़ – प्रति नग – 80 रु., सुतली बम – 6 नग – 200 रु.,12 शाट के पटाखे – प्रति नग – 165 रु., अनार – 6 नग -300 रु., ग्रीन पटाखे/ लड़ 24 – प्रति नग – 80 रु., तय किए है।

वोटर आईडी नहीं है तो भी इन दस्तावेजों की मदद से करे मतदान – अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र  

मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के बाद अगर किसी मतदाता के का वोटर आईडी कार्ड गुम हो गया हो, अथवा नहीं मिल रहा हो तो भी मतदाता वोटर आईडीकार्ड के अलावा भी आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस के अलावा 12 विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों का उपयोग कर मतदान कर सकते है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!