हरदा। लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के संबंध में गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि गुरूवार को मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत खिरकिया तहसील के ग्राम पोखरनी के आंगनवाड़ी केन्द्र में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकगीत ‘‘ईवीएम का बटन दबा दईयो’’ गाकर महिलाओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सम्मान कर मतदान के लिये प्रेरित किया गया तथा मेंहदी लगाकर व रंगोली बनाकर तथा मतदान की शपथ दिलाकर महिला मतदाताओं को 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
आयोजित कार्यकम के दौरान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया गया। इसी तरह खिरकिया के वार्ड क्रमांक 2 व 3 के आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता के लिये होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा आंगनवाड़ी केन्द्र शोभापुर में मेंहदी लगाकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। भारतीय स्टेट बैंक की ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर हरदा में उपस्थित सभी प्रशिक्षु एवं स्टाफ को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। टिमरनी के ग्राम नौसर में आंगनवाड़ी केन्द्र पर मतदाता जागरूकता के लिये पोस्टर एवं नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।