जनसमुदाय को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के संबंध में जागरूक करने के लिये प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सितम्बर माह को ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ के रूप में मनाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान मुख्य रूप से ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ की थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को परियोजना हरदा ग्रामीण 1 में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान साबूत अनाज व मुनगे के उपयोग के बारे में महिलाओं को बताया गया। कार्यक्रम में बच्चों, गर्भवती व धात्री के लिए पौष्टिक आहार व संतुलित थाली का महत्व समझाया गया तथा पोषण आहार से व्यंजन बनाए गए। इसके अलावा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले के खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम दीपगांव कला की आंगनवाड़ी में ‘पोषण जागरूकता कार्यक्रम’ संपन्न हुआ।
