हैदराबाद। शुक्रवार रात हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गाचीबोवली मे खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 10वें संस्करण के फायनल मुकाबले में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से हराकर प्रो कबड्डी लीग का सीजन 10 जीत लिया। टीम ने पहली बार लीग का खिताब अपने नाम किया है। पिछले संस्करण में पुनेरी पलटन काफी करीब आई थी लेकिन जयपुर पिंक पैंथर्स से हारकर दूसरे स्थान पर रही थी। अब, उन्होंने 10 प्रयासों में अपना पहला खिताब हासिल कर लिया है। स्टीलर्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उसे हार झेलनी पड़ी।
शुरुआत से ही पुनेरी को बढ़त

पुनेरी पलटन के डिफेंस ने शानदार शुरुआत दिलाई, हरियाणा स्टीलर्स के रेडर शिवम पाटरे और विनाय को जल्दी आउट कर दिया। हालांकि, बाद में मोहित को अंकित ने टैकल कर लिया, जिससे स्टीलर्स को स्कोरबोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराना था। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और राहुल सेठपाल ने अपनी डिफेंस से मैच को रोचक बनाए रखा।
पीकेएल 10 का फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा। पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स की टीम पुणेरी पलटन के हर रेड का जवाब देने में सफल रही। लेकिन पंकज मोहित के सुपर रेड ने मैच का रुख बदल दिया, जिससे उन्हें चार अंक मिले और पलटन को बढ़त मिल गई। पहले हाफ के आखिरी सेकंड में आशीष के रेड के बाद स्कोर 10-13 हो गया।
अंत तक लड़ी हरियाणा की टीम
दूसरे हाफ में मोहित गोयत के रेड से पहला ऑल आउट हुआ और पुनेरी पलटन को अच्छी बढ़त मिल गई। इससे जवान हरियाणा स्टीलर्स की हिम्मत कम नहीं हुई, उनके रेडर्स ने जल्द से जल्द अंक बटोरे और पलटन के करीब पहुंचने की कोशिश की। ग्रैंड फाइनल में पंकज मोहित हीरो रहे। हरियाणा स्टीलर्स की कोशिशों के बावजूद, पंकज ने शानदार प्रदर्शन किया । सिद्धार्थ देसाई ने पुनेरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार और स्टार खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलूई को आउट कर अपनी टीम को उम्मीदें जगाईं, लेकिन पुनेरी पलटन ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए अपना पहला पीकेएल खिताब जीता और सीजन 10 की सर्वश्रेष्ठ टीम साबित हुई। पुनेरी पलटन को 3 करोड़ रुपये का विजेता चेक सौंपा गया। हरियाणा स्टीलर्स को दूसरे नंबर पर रहने के लिए 1.8 करोड़ रुपये मिले।
सीजन के अवॉर्ड
बेस्ट रेडर: आशु मलिक (दबंग दिल्ली)
बेस्ट डिफेंडर: मोहम्मदरेजा चियानेह शादलौई (पुनेरी पलटन)
बेस्ट न्यू प्लेयर: योगेश दहिया (दबंग दिल्ली)
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: असलम इनामदार (पुनेरी पलटन)