पीएम मोदी की अपील ! सोशल मीडिया से हटा दीजिए ‘मोदी का परिवार’ 

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट के माध्यम से की बीजेपी नेताओं और समर्थकों से अपील।

नईदिल्ली। विगत दिनों लोकसभा चुनाव के पूर्व जब  विपक्षी नेता लालू प्रसाद यादव के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर एक टिप्पणी की गई थी कि उनका कोई परिवार नही है। इसके बाद बीजेपी सदस्यों और पीएम मोदी के समर्थकों ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को ‘मोदी का परिवार’ बताते हुए नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ना शुरू कर दिया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी चुनावी सभाओं में कहना शुरू कर दिया था कि भारत के लोग ही उनका परिवार हैं। 

क्या कहा था लालू प्रसाद यादव ने

लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पीएम मोदी को लेकर दिया गया बयान था। पीएम मोदी चुनाव प्रचार के दौरान परिवारवाद पर जमकर हमला बोल रहे थे। इसके जवाब में लालू यादव ने पटना में आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया था। लालू यादव ने कहा था- ‘पीएम मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करते हैं। मैं पूछता हूं कि तुम बताओ कि तुम्हारी कोई संतान क्यों नहीं हुई। उनके पास परिवार ही नहीं है। वो हिंदू नहीं है। हिंदू अपनी मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल बनवाता है। पीएम की माता जी का जब देहांत हुआ तो उन्होंने बाल-दाढ़ी क्यों नहीं बनवाया। मोदी का कोई परिवार नहीं है।’

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

लालू के बयान पर मोदी का जवाब और ट्रेंड करने लगा ‘मोदी का परिवार’ 

लालू यादव के बयान के बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना में आयोजित एक चुनावी रैली में जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा था की – ‘इन्हें बताना चाहता हूं कि सारा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं, तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है। मैंने देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए जीवन खपा दूंगा।’

पीएम मोदी के इस बयान के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान आदि ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया और इसके बाद उनके समर्थकों ने भी ऐसा ही करना शुरू कर दिया था। 

मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, “चुनाव अभियान के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। मुझे इससे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह से रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।”  

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, ‘हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!