पीएम मोदी आज मप्र के झाबुआ से करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत

893 करोड़ की लागत से बने हरदा-बैतूल NH-47 फोरलेन सड़क पारियोजना का लोकार्पण के साथ, प्रदेश को मिलेगी 7500 करोड़ के विकास की सौगाते

भोपाल। अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं। मध्य प्रदेश सहित गुजरात और राजस्थान की कई सीटों पर आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका में है। आदिवासी मतदाताओं का झुकाव भाजपा की तरफ रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित सभी छह सीटें भाजपा ने जीती थीं। विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने बढ़त बनाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को प्रदेश के झाबुआ में से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री यहां जनजातीय सम्मेलन से आदिवासियों को संदेश देंगे। क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा जुटी है। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव उपस्थित रहेंगे।

पीएम ने लिखा- एमपी के विकास में कल का दिन अहम पड़ाव का

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में कल एक अहम पड़ाव का दिन है। दोपहर करीब 12:40 बजे झाबुआ में कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस दौरान जनजातीय महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त वितरित करने का सुअवसर भी मिलेगा।

पौने दो लाख महिलाओं के खातों में अंतरित होगी आहार अनुदान की राशि

प्रधानमंत्री आहार अनुदान योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया परिवार की महिलाओं के खातों में आहार अनुदान की मासिक किस्त अंतिरत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को अधिकार अभिलेख वितरण, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 559 गांवों में विभिन्न गतिविधियों के लिए 55.9 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।

झाबुआ में सीएम राइज स्कूल, धार और रतलाम के एक हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए तलवाड़ा परियोजना, अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0 के तहत 14 शहरी जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

पीएम करेंगे 893 करोड़ की लागत से बने हरदा-बैतूल NH-47 फोरलेन सड़क पारियोजना का लोकार्पण

अपने झाबुआ दौरे के दौरान पीएम मोदी मध्य प्रदेश में 3275 करोड़ की विभिन्न सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे इसमें हरदा जिले की NH-47 हरदा-टेमागांव (30 किलोमीटर) , हरदा-बैतूल ( पैकेज – 1) फोरलेन, NH-47 के इंदौर –गुजरात एमपी सीमा खण्ड को फोरलेन (16 KM), NH-47 के चिचोली – बैतूल ( पैकेज – III) हरदा – बैतूल को फोरलेन (16 KM) शामिल है। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों के लिए नल जल योजना, इंदौर-देवास-उज्जैन सी केबिन रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इटारसी-यार्ड रीमॉडलिंग के साथ उत्तर-दक्षिण ग्रेड सेपरेटर तथा बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी को जोड़ने वाली तीसरी लाइन सहित तीन हजार 275 करोड़ से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!