पवन सिंह के बाद अब बाराबंकी से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत ने लौटाया BJP का टिकट

अश्लील वायरल वीडियो के बाद विरोधियों के निशाने पर थे उपेंद्र रावत। 

नई दिल्ली। भाजपा की केंद्रीय चुनाव कमेटी की माथापच्ची कम होने का नाम नही ले रही है। पहले पार्टी नेताओं के लोकसभा चुनाव न लड़ने के फैसले और राजनीति से संन्यास लेने के चलते नए सिरे से दावेदारों का चयन ऊपर से अब एक नई मुसीबत मुंह खोले खड़ी हो गई है, पार्टी की लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद अगले ही दिन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाए गए भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने पार्टी टिकट लौटाते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, अब अगले 24 घण्टे में एक और प्रत्याशी ने भाजपा आलाकमान को टिकट लौटाते हुए चनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। 

सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। एक कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद रावत ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है। कथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर सांसद के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में वीडियो को फर्जी और एडिटेड बताया गया है।पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

लोकसभा चुनाव से पहले पवन सिंह के बाद अब उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी का टिकट वापस लौटा दिया है। कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद रावत ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है। दरअसल, बीजेपी ने जो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची शनिवार को जारी की थी, उसमें उपेन्द्र सिंह रावत को फिर से बाराबंकी से मैदान में उम्मीदवार बनाया गया था। 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर कहा, “मैं तब तक चुनाव नहीं लड़ूंगा जब तक निर्दोष साबित नहीं हो जाता।” 

कथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर सांसद के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी गई शिकायत में वीडियो को फर्जी और एडिटेड बताया गया है. पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। वही रावत ने एक वीडियो अपील जारी कर इस कथित वायरल वीडियों को राजनितिक विरोधियों की साजिश बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!