नईदिल्ली। मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस ने लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वे बिहार में NDA के बीच हुए सीट बंटवारे में एक भी सीट ना मिलने से नाराज थे। मंगलवार को इस्तीफा देते समय पशुपति पारस ने कहा कि उनकी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है।
विगत दिवस एनडीए की सीट शेयरिंग में खाली हाथ रहने के बाद RLJP चीफ पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पशुपति पारस ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा,’मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है, हमें एक भी सीट नहीं दी गई। ज्ञात हो कि पशुपति पारस सीट शेयरिंग में चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 5 लोकसभा सीटें मिलने से नाराज हैं। उन्हें सबसे बड़ी नाराजगी इस बात की है कि उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई। साथ ही सीट शेयरिंग की घोषणा से पहले उनसे बात तक नहीं की गई।