हरदा। नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के साथ शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वर महोबिया व आरडी प्रजापति सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इस दौरान कलेक्टर सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि घटना स्थल के आसपास के घरों में निरीक्षण कर देखें कि किसी घर में विस्फोटक पदार्थ अभी भी रखे तो नहीं हैं। उन्होने कहा कि जब्त की गई विस्फोटक सामग्री का विधिवत विनष्टीकरण किया जाए। उन्होने पीड़ित परिवारों के लिये बनाये गये राहत शिविरों में निवासरत परिवारों के लिये सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये भी कहा। उन्होने अधिकारियों से कहा कि यह दुर्घटना संवेदनशील मामला है। अतः इस संबंध में कोई भी अधिकारी अनावश्यक बयान न दें।
दुर्घटना के लिये जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाए : एसपी
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए नए पुलिस कप्तान चौकसे ने निर्देश दिये कि दुर्घटना के लिये जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाए। सभी दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि इस तरह की दुर्घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। चौकसे ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दुर्घटना के बाद यदि कोई गुमशुदा हुआ है तो उसके संबंध में प्राप्त आवेदन पर संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करें और पीड़ितों को आवश्यक मदद करें।