- कलेक्टर ने की नागरिकों से की अपील; स्वच्छता एप पर दे स्वच्छता व्यवस्था संबंधी फीडबैक
- हर वार्ड में नोडल अधिकारी की नियुक्ति के निर्देश , करे प्रत्येक दिन व्यवस्था की मॉनिटरिंग
हरदा । नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते हरदा नगर की सड़को, बाजार आदि क्षेत्रों में जगह जगह लगे कचरों के ढेर, सड़को पर व्याप्त गंदगी, जगह जगह चोक नालियों और उनसे घरो और सड़को पर बहता गंदा पानी, गंदगी से फैलते संक्रमित मक्खी मच्छरों का आतंक, टूटी-फूटी सड़के, बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट आम हो गया है, नगर में व्याप्त अव्यवस्थाओं के प्रति नगर के नेताओं का उदासीन रवैया हर गली और चौराहा खुद बयाँ कर रहा है।
नगर में व्याप्त गंदगी और अव्यवस्थाओं का संज्ञान लेकर कलेक्टर आदित्य सिंह ने व्यवस्थाओं में सुधार हेतु एक्शन प्लान तैयार कर नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार को शहर में अपनी टीम लगाकर तीन दिवस में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए है। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने नगर के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता के लिये एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने , तथा नोडल अधिकारी को शाम के समय अपने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने आदि के निर्देश दिए है।

बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर सिंह ने बैठक में निर्देशित किया कि शहरी गरीबों को किफायती आवास के लिये जिन 20 लोगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरी राशि जमा कर दी गई है, उन्हें एक सप्ताह में आवास उपलब्ध करायें जाने, नगर पालिका की राजस्व वसूली के संबंध में की गई कार्यवाही की भी जानकारी ली। उन्होने इस दौरान अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर शहर में प्रतिष्ठानों, होटल, दुकानें, कॉलोनी, स्कूल एवं संस्थानों का सर्वे कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी अपने वार्डों में हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करें।
जनता से संवाद – कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील; स्वच्छता एप पर दे स्वच्छता व्यवस्था के फीडबैक

नगर के लिए नासूर बन गई सफाई व्यवस्था और व्पाप्त अव्यवस्थाओं को नपा के जिम्मेदार नेता, अधिकारी हमेशा आला अधिकारियों के सामने बड़ी सफाई के साथ छिपा जाते है, ऐसे में कलेक्टर आदित्य सिंह ने व्यवस्था को दुरुस्त करने और जनता से सच्चाई जानने के लिए हरदा शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल पर स्वच्छता एप डाउनलोड कर नगर की स्वच्छता व्यवस्था पर अपना फीडबैक देकर अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होने बताया कि नागरिक गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से ‘स्वच्छता एप’ को डाउनलोड कर स्वच्छता संबंधी शिकायत दर्ज करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। शिकायत करने के लिये नागरिकों को केवल शिकायत से संबंधित स्थल की तस्वीर लेनी होगी और उसे स्वच्छता एप के माध्यम से पोस्ट करना होगा। कलेक्टर ने बताया कि जब कोई नागरिक ‘स्वच्छता एप’ का उपयोग करके शिकायत पोस्ट करता है, तो यह पोस्ट संबंधित अधिकारी तक पहुंच जाती है तथा वह इसके समाधान की कार्यवाही करता है तथा प्रतिक्रिया देने के लिए समाधान की स्थिति की एक तस्वीर भी अपलोड करता है।
बस स्टेंड पर यात्रियों के लिए वाटर कूलर, स्ट्रीट लाइट समेत व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने के दिए निर्देश

कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को हरदा शहर के विभिन्न क्षेत्रों केएए सघन दौरा किया, इस दौरान कलेक्टर सिंह ने बस स्टैंड, रेन बसेरा, पीएम आवास, निर्माणाधीन संजीवनी क्लीनिक, नेहरू पार्क, पीलियाखाल में पीएम आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए निर्मित आवास देखे।
वही उन्होने पीलियाखाल में पीएम आवास योजना के तहत बने भवनों के किचन व वाशरूम में शीघ्र पानी व बिजली की व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान फाइल वार्ड में निर्माणाधीन संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण केएकरते हुए उन्होने क्लीनिक के प्रवेश द्वार पर रैंप तैयार करने तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा को हैंड ओवर करने के लिए निर्देश दिये।
जिला मुख्यालय के इंदौर रोड़ पर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एलबीएस कॉलेज के पास स्थित नाले की साफ सफाई व वहां लगे हुए पेड़ पौधों की कटाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया,
नेहरू पार्क की दुर्दशा देख व्यक्त की नाराजगी, जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश, नौनिहालों की छुक- छुक गाड़ी फिर दौड़ेगी पटरी पर

नगर के व्यवस्थाओं को देखने निकले कलेक्टर सिंह ने नगर के एकमात्र पार्क की दुर्दशा पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है, नगर पालिका के उदासीन रवैये के चलते नगर का एक मात्र पार्क कितना बदहाल है, कलेक्टर सिंह ने अपनी आँखों से देखा, पार्क में जगह जगह व्याप्त गंदगी, टूटी-फूटी बैंच, टूटे झूले, टूटे टॉयलेट, पार्क अपनी दुर्दशा बयान कर रहां था, इसके बाद कलेक्टर ने सीएमओ को नेहरू पार्क को आकर्षक बनाने व आसपास के पथ की साफ-सफाई कराने, पार्क में बनी पानी की टंकी की साफ-सफाई व टॉयलेट आदि दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होने गार्डन में बंद पड़ी बच्चों की टॉय ट्रेन को शीघ्र सुधार कर फिर से चालू कराने के निर्देश भी दिये। बस स्टैंड का भ्रमण करने पहुंचे कलेक्टर सिंह ने बस स्टैंड पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख सीएमओ को जिला परिवहन अधिकारी से समन्वय कर जल्द से जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होने बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोशनी हेतु स्ट्रीट लाइट व पेयजल व्यवस्था के लिये वाटर कूलर का बेहतर रख रखाव करने के निर्देश दिए। इस दौरान बस स्टेण्ड स्थित रेन बसेरा का भी भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं।